TataMD ने अपोलो अस्पताल के साथ मिलकर स्वदेशी फेलुदा कोविड टेस्टिंग किट (Feluda Covid testing kit) विकसित की है. ये कैसे काम करती है? कितनी असरदार है ? क्या ये RT PCR किट की जगह इस्तेमाल की जा सकती है? एनडीटीवी के अरुण सिंह ने डॉ देबोज्योति चक्रवर्ती से बातचीत की.