Trade War: अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की टैरिफ नीतियों से ग्लोबल ट्रेड वॉर बढ़ने का खतरा बढ़ता जा रहा है. ट्रंप ने अमेरिका में आयात होने वाले स्टील और एल्युमिनियम पर 25% का भारी टैरिफ लगाया, जिसके बाद कनाडा ने भी अमेरिका से आयात होने वाले 20 अरब डॉलर के सामान पर 25% टैरिफ लगा दिया है. साथ ही यूरोपीय संघ ने भी अमेरिकी सामान पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. अमेरिकी सामान पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा कनाडा के वित्त मंत्री ने किया और उन्होंने इसे डॉलर फॉर डॉलर के तहत की गई कार्रवाई बताया है. वहीं कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा है कि अमेरिका के ये टैरिफ अनुचित है और हमें इस बकवास के खिलाफ लड़ना होगा.