Tarang Shakti 2024: तरंग शक्ति में दिखा आत्मनिर्भर भारत का दम, कई देशों के वायुसेना प्रमुख हुए शामिल

  • 2:50
  • प्रकाशित: सितम्बर 13, 2024

Tarang Shakti Phase 2: राजस्थान के जोधपुर में वायुसेना के सबसे बड़े युद्धाभ्यास के तहत शनिवार को ओपन डे शो हुआ। इस दौरान भारतीय लडाकू विमानों सुखोई-30 व तेजस और हेलिकाप्टर प्रचंड ने आसमान में करतब दिखाए। सूर्य किरण के नो हाक्स विमानों ने आसमान में तिरंगा बनाकर दर्शकों को रोमांचित किया। भारतीय वायुसेना की एयर वैरियर ड्रिल टीम के 28 सदस्यों ने हाथ में राइफल लेकर संगीत पर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया।

संबंधित वीडियो