Bihar Politics | KC Tyagi Resigns: के सी त्यागी (KC Tyagi) ने जेडीयू (JDU) के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद राजीव रंजन प्रसाद (Rajiv Ranjan Prasad) को नया प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. जानकारी के मुताबिक के सी त्यागी को इजरायल-फिलिस्तीन (Israel Palestine) वाले मुद्दे पर बयान देने के कारण अपना इस्तीफा देना पड़ा है क्योंकि पार्टी इस बयान से खुश नहीं है. केसी त्यागी के इस्तीफा देने के मुद्दे पर जनता दल यूनाइटेड के सूत्रों के अनुसार, वह कई मुद्दों पर अपनी अलग लाइन ले रहे थे, जिससे पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही थी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एससी-एसटी आरक्षण का मुद्दा, फिर इजरायल-फिलिस्तीन का मुद्दा शामिल है, जहां उन्होंने भारत ब्लॉक के अधिकांश नेताओं के साथ हस्ताक्षर किए थे, इसलिए पार्टी ने आपसी अलगाव के लिए कदम उठाया, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया और उनके स्थान पर एक नया राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया.