तमिलनाडु: शशिकला ने बस में 130 MLA को गुप्‍त स्‍थान पर भेजा

  • 1:47
  • प्रकाशित: फ़रवरी 09, 2017
तमिलनाडु में बढ़ते राजनीतिक संकट के बीच एआईएडीएमके प्रमुख शशिकला ने 130 विधायकों को अज्ञात स्‍थान में भेजा है. उनको एक बस में ले जाया गया. माना जा रहा है कि उनसे मोबाइल भी ले लिए गए हैं. कार्यवाहक मुख्‍यमंत्री ओ पन्‍नीरसेल्‍वम की बगावत के बाद तमिलनाडु की सियासत में पल-प्रतिपल हालात बदल रहे हैं.

संबंधित वीडियो