Tahawwur Rana Extradition: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana India Extradition) को गुरुवार दोपहर तक भारत लाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी NIA और खुफिया एजेंसी RAW की एक जॉइंट टीम राणा को लेकर स्पेशल फ्लाइट से अमेरिका से भारत पहुंचने वाली है. उसे पहले दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखने की तैयारी है. बाद में मुंबई ले जाया जा सकता है. जेल सूत्रों के मुताबिक, मुंबई जेल में उसे जेल की उसी कोठरी (बैरक नंबर 12) में रखा जा सकता है, जहां आतंकी अजमल कसाब को रखा गया था. दिल्ली एयरपोर्ट से तहव्वुर को NIA मुख्यालय ले जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. SWAT कमांडो की टीम एयरपोर्ट पहुंच चुकी है.