Tahawwur Rana Extradition: मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा भारत पहुंच चुका है. उसे NIA ने गिरफ्तार कर लिया गया . पालम एयरपोर्ट के गेट नंबर 4 से उसे पटियाला कोर्ट में पहुंचा दिया गया. पटियाला हाउस कोर्ट में तहव्वुर राणा की रिमांड पर सुनवाई हुई. NIA ने कोर्ट से तहव्वुर राणा की 20 दिन की रिमांड मांगी है. इस दौरान उससे 17 बड़े सवाल किए जा सकते हैं. #TahawwurRana #tahawwurrananews #TahawwurRanaExtradition #USSupremeCourt #MumbaiTerrorAttack #2611Attack #TahawwurRanaExtraditionLive #TahawwurHussainRana #TopNews #LatestUpdates #LatestNewsAbout