टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार को भारतीय टीम ने पाकिस्तान (Pakistan) को 6 रनों से करारी शिकस्त दी. यह मैच एक समय पूरी तरह पाकिस्तान के चंगुल में नजर आ रहा था. मगर इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने खासकर जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah), हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और अक्षर पटेल (Akshar Patel) ने ऐसा कमाल दिखाया कि पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया. लेकिन टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी चल नहीं पायी. भारत महज़ 119 रन पर सिमट गई. भारत के आगे आने वाले मुक़ाबलों पर और कितने विकल्प हो सकते है, क्या यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह मिलनी चाहिए? क्या यशस्वी जायसवाल को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए? क्या विराट कोहली (Virat Kohli) को नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करनी चाहिए?
क्या हार्दिक पांड्या को ऊपर बल्लेबाज़ी करने आना चाहिए? क्या शिवम दुबे (Shivam Dube) को बाहर बैठना पड़ सकता है?