आप स्टार्टअप को कैसे यूनीकॉर्न में बदलते हैं? आप इसे दुनिया के सबसे बड़े इनोवेशन (नवोन्मेष) हब में लाते हैं और उसे एक छत के नीचे वो सभी सुविधाएं मुहैया कराते हैं, जिसकी उसे जरूरत है. यह है टी-हब 2.0-एक संपूर्ण इनोवेशन इकोसिस्टम. यह दूरदर्शी उद्यमियों और कारपोरेट के बीच दूरियों को पाटता है और नए विचारों को सामने लाता है. टी-हब 2.0 स्टार्टअप, कारपोरेशन, सरकारों, शिक्षाक्षेत्र और निवेशकों के बीच तालमेल बिठाने का काम करता है, ताकि बहुआयामी बदलाव को साकार किया जा सके.