Syria War: सीरिया में गृहयुद्ध के हालात हैं. सीरिया विद्रोहियों ने बताया कि उन्होंने दक्षिण के अधिकतर हिस्से पर कब्जा कर लिया है जबकि सरकारी सेना राष्ट्रपति बशर अल-असद के 24 साल के शासन को बचाने के लिए प्रमुख केंद्रीय शहर की रक्षा कर रही है. हालांकि, इसी बीच ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आ रही हैं कि बशर अल-असद दमिश्क छोड़कर भाग गए हैं लेकिन सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद का कार्यालय इस बात से इनकार कर रहा है. बता दें कि इस गृहयुद्ध की शुरुआत 2011 में हुई थी, उस दौरान हुई हिंसा में लाखों लोग मारे गए थे, जिसके बाद दुनियाभर में इसे लेकर चिंता जताई गई थी. यह युद्ध बशर अल-असद की सरकार के खिलाफ शुरू हुआ था, लेकिन अब इसमें कई अलग-अलग समूह शामिल हो गए हैं, जिनमें विद्रोही समूह, आतंकवादी संगठन और अन्य देशों की सेनाएं शामिल हैं.