Syrian Civil War: पहले अलेप्पो, फिर हमा और अब होम्स की ओर बढ़ने की कोशिश। लगता है कि सीरियाई विद्रोही जल्द ही सीरिया की राजधानी दमिश्क पर भी कब्जा करने की कोशिश करेंगे। सीरिया के गृह युद्ध में किसी ना किसी तरह से रूस, ईरान, इराक और सऊदी अरब भी शामिल रहे हैं। लेकिन विद्गोही बहुत ही तेजी से आगे बढ़ते जा रहे हैं।