Syria Civil War: सीरिया में लंबे चले विद्रोह के बाद बशर अल-असद के शासन का अंत हो गया.सीरिय़ा पर विद्रोहियों का कब्ज़ा हो गया है.असद परिवार का सीरिया की सत्ता पर करीब आधी सदी तक शासन रहा.असद के देश छोड़ने के बाद विद्रोहियों के जश्न और आतिशबाज़ी की तस्वीरें भी देखने को मिली. अब महिलाओं की हाथ में राइफल लिए मुस्कराती हुई तस्वीर एक अलग ही कहानी बयां कर रही है.क्या सीरिया में महिलाएं विद्रोहियों के शासन से खुश हैं. विद्रोहियों की महिलाओं को लेकर सोच क्या है और सीरिया में महिलाओं का भविष्य क्या होगा.