Syria Civil War: मुस्लिम समुदाय का सीरिया से पुराना रिश्ता है.. आपको बता दें कि 1400 साल पहले करबला की जंग के वक्त सीरिया ही यज़ीद शासक का मुख्यालय था.. और इसे दमिश्क का शाम के नाम से भी जाना जाता था.. इसमें सैयदा जैनब, पैगंबर मोहम्मद की बेटी फातिमा और अली की बेटी हैं. यानी कि सैयदा जैनब पैगंबर मोहम्मद की नवासी हैं. शिया मुसलमानों का मानना है कि दमिश्क में स्थित सैय्यद जैनब का हॉली श्राइन ही वो जगह हैं जहां पर वो दफन हैं.. वहीं आपको बतादें कि यहीं दमिश्क में इमाम हुसैन की बेटी सकीना का भी श्राइन हैं.. ये शिया मुस्लिम तीर्थयात्रियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्थलों में से एक है. जहां हर साल बड़ी संख्या में शिया मुस्लिम पहुंचते हैं. #SyriaCrisis #BasharAlAssad #ArabCountriesReaction #MiddleEastPolitics #SyrianRevolution #DamascusFall #UAE #SaudiArabia #Qatar #Bahrain #Egypt #SednayaPrison