Syria Blast: Israel के हमले का Iran कब और कैसे लेगा बदला? | Israel strikes Iranian Consulate | NDTV

  • 3:14
  • प्रकाशित: अप्रैल 02, 2024
Israel-Hamas War: सीरिया की राजधानी दमिश्क में अपने कांसुलेट पर हमले के बाद ईरान ने बदले की बात की है। ईरान की तरफ़ से कई बयान आए हैं। ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दोल्लाहियां ने इस हमले को अंतरराष्ट्रीय नियम और समझौतों का घोर उल्लंघन बताया है क्योंकि हमला राजनयिक इमारत पर किया गया। ईरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि हमले का जवाब कब और किस रूप में दिया जाएगा ये ईरान अपने हिसाब से तय करेगा।

संबंधित वीडियो