हरियाणा में सरकारी दफ़्तरों में साफ़-सफ़ाई का काम करने के लिए हज़ारों ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लाइन में हैं। नौकरी पक्की नहीं है और वेतन भी महज़ 15,000 रुपये महीने मिलेगा लेकिन पौने दो लाख लोग इसके लिए लाइन में हैं। इनमें से तकरीबन 40,000 लोग ग्रेजुएट हैं और लगभग 6,000 लोग पोस्ट ग्रेजुएट। हरियाणा कौशल रोज़गार निगम लिमिटेड ने नौकरियों के लिए अर्जिंयां मंगाई हैं और जिनको चुना जाएगा उनको अलग-अलग सरकारी विभागों, निगमों, मंडलों और निकायों में काम दिया जाएगा। business studies में डिप्लोमा के साथ पोस्ट ग्रेजुएट एक शख्स ने इस नौकरी के लिए अर्जी दी है, उनका कहना है कि एक निजी स्कूल में पढ़ाने पर उनको महज़ 10,000 मिलते हैं, उसे देखते हुए सफ़ाई कर्मचारी की नौकरी उनको ठीक लग रही है।