आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र-दिल्ली सेवा विवाद संबंधी उच्चतम न्यायालय के फैसले की बृहस्पतिवार को सराहना की और इसे एक ‘‘बड़ी जीत’’ बताया. उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को सर्वसम्मति से फैसला सुनाते हुए कहा कि सेवाओं के संबंध में दिल्ली सरकार के पास विधायी तथा शासकीय शक्तियां हैं.