गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की इसी साल अप्रैल में पुलिस हिरासत में फिल्मी अंदाज में हत्या कर दी गई, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ इस मामले में ही नहीं बल्कि यूपी में एनकाउंटरों पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यूपी सरकार 2017 से अब तक हुई 183 मुठभेड़ों का ब्योरा दे. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सवाल पूछा है कि मुठभेड़ों की निगरानी की क्या व्यवस्था है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि मुठभेड़ों में एनएचआरसी और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन किया गया?