भारत ने सोमवार को सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज़ ऑफ टॉरपीडो (SMART) का सफलतापूर्वक फ्लाइट-टेस्ट किया. यह परीक्षण ओडिशा के तटीय इलाके में व्हीलर आईलैंड से किया गया है. परीक्षण के दौरान मिसाइल की रेंज, एल्टीट्यूड, नोज़ कोन के अलग होने की प्रक्रिया, टॉरपीडो को छोड़ने की क्षमता और VRM (Velocity Reduction Mechanism) पर स्थापित करने की प्रक्रिया सहित सभी पैमाने सही पाए गए.