दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से सुनील यादव को मैदान में उतारा है. सुनील यादव एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि मुझे भरोसा है कि मैं इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल को आसानी से हरा दूंगा. उन्होंने कहा मैं आपसे यह बात इस आधार पर कह रहा हूं क्योंकि मैं नई दिल्ली सीट क्षेत्र से अच्छे से वाकिफ हूं. मैं यहां का स्थानीय नागरिक हूं, इसलिए यहां की समस्याओं से भलीभांति वाकिफ हूं. सुनील यादव ने कहा कि मेरी टिकट बदले जाने की खबर पूरी तरह से गलत थी. मुझे तो सुबह के दो बजे ही टिकट मिलने की सूचना मिल गई थी लेकिन मैंने मीडिया से बात इसलिए नहीं की क्योंकि मुझे पहले जेपी नड्डा जी और अमित शाह जी को धन्यवाद कहना था.