Sucherita Kukreti | कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के संसद भवन परिसर में एक कुत्ता को लाने पर विवाद हो गया. इस मामले पर विवाद पर कांग्रेस सांसद भड़क भी गईं. उन्होने पूछा कि क्या संसद में ऐसा कोई कानून है कि कुत्ता नहीं लाना है? दरअअसल, आज संसद में रेणुका की गाड़ी में एक कुत्ता भी दिखा. आगे की सीट पर बैठे सहायक की गोद में वो कुत्ता दिखा. इसी को लेकर मीडिया रेणुका से सवाल पूछने लगे. इसपर रेणुका गुस्से में दिखीं.