सबमर्सिबल पंप का हम जिस तरह से इस्तमाल कर रहे हैं, उससे हमारा आज तो निकल जा रहा है मगर कल नहीं निकल पाएगा. सबमर्सिबल पंप पानी का ऐसा संकट लेकर आ रहा है जिसका अंदा़जा हम सभी को है, मगर नज़र हम सभी फेर ले रहे हैं. इस पंप के कारण ज़मीन के नीचे का पानी गायब हो जाने वाला है. अगर ऐसा नहीं होता तो दिसंबर 2010 में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने गुड़गांव ज़िले में बोरवेल लगाने पर रोक नहीं लगाया होता. तब पी डब्ल्यू डी ने रिपोर्ट दी थी कि जिस दर से भूमिगत जल का उपभोग हो रहा है. उस हिसाब से 2040 तक इस ज़िले से भूमिगत जल समाप्त हो जाएगा. 2013 में केंदीय भू जल बोर्ड ने पूरे गुरुग्राम ज़िले को डार्क ज़ोन घोषित कर दिया था. क्योंकि यहां भूमिगत जल तय सीमा से भी नीचे चला गया था.