Stuntman SM Raju Dies: देश के जाने-माने स्टंटमैन एसएम राजू की सीन शूट करते समय मौत हो गई. इस दुर्घटना के कुछ खौफनाक दृश्य सामने आए हैं, जिनमें राजू तेज़ गति से कार चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं और यही स्टंट उनकी मौत की वजह बन गया. ये हादासा इतना भयंकर था कि क्रू के लोग बुरी तरह सहम गए. टीम और क्रू कार की ओर दौड़ते हुए राजू को बाहर निकालते हुए दिखाई दिए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.