कोरोना वायरस को लेकर अभी भी कई देश में अध्ययन किये जा रहे हैं. नई बातें सामने आ रही हैं. इसी में कई अध्ययन में पाया गया है कि दो डोज के पूरे हो जाने के बाद भी आदमी के अंदर 70 दिन के बाद या 10 हफ्तों के बाद एंटीबॉडी घट जाती है. ऐसे में सवाल ये बनता है कि दो डोज लगवाने के बाद भी क्या हमें तीसरी डोज यानी की बूस्टर डोज की जरूरत है या नहीं?