Australia Visa: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में अब विदेशी छात्रों के लिए पढ़ाई महंगी होने वाली है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए फीस में दोगुनी से भी ज्यादा वृद्धि करते हुए 710 से बढ़ाकर 1600 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने देश की इमिग्रेशन और नागरिता वेबसाइट पर नई फीस की जानकारी अपडेट की है। सरकार ने इस फीस को बिना किसी पूर्व जानकारी के बढ़ाया है। इंडियन एक्सप्रेस से लुधियाना स्थित इमिग्रेशन कंसल्टेंट गौरव चौधरी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि इस बारे में पहले से कोई घोषणा नहीं की गई थी। हमें इस सप्ताह के आखिर में इसकी जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि इससे छात्रों और उनके अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा।