NEET-JEE परीक्षाओं को लेकर इन दिनों चर्चा गर्म है, करीब 24 लाख छात्र परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी गई है. सभी छात्रों को 6 फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी. सभी छात्रों का, फैकल्टी मेंबर और स्टाफ का परीक्षा केंद्र में घुसने से पहले तापमान मापा जाएगा. जेईई मेन परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित की जाएगी, जबकि नीट परीक्षा (NEET 2020) 13 सितंबर को होगी. छात्र कोरोना संकट को देखते हुए परीक्षा को टालने की मांग कर रहे हैं. विपक्षी पार्टियां भी उनके समर्थन में हैं.