हम सबने पढ़ा है कि भारत एक कृषि प्रधान देश हैं मगर भारत एक विचित्र प्रधान देश भी है. इससे प्रधान लोगों को आहत होने की ज़रूरत नहीं है बस उस कॉलेज को खोजने की ज़रूरत है जो दस साल बाद इंस्टिट्यूट आफ एमिनेंस बनता हुआ दुनिया के टॉप-500 में शामिल हो जाएगा. एक कॉलेज और है जो था मगर गायब हो गया है, जिसे वापस लाने की मांग को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं. डिग्री कॉलेज को वापस लाओ की मांग को लेकर शुरू हुए इस आंदोलन से पता चलता है कि कॉलेज था और इसे वापस लाया भी जा सकता है. इस आंदोलन में न तो मानव संसाधन मंत्री शामिल हैं न राज्य के शिक्षा मंत्री शामिल हैं न ही उच्च शिक्षा को लेकर किसी कमेटी का विज़न शामिल हैं फिर भी छात्रों का नारा है कि हम सबका यह नारा है, कॉलेज को आगे बढ़ाना है.