कश्मीर में धीरे-धीरे जन-जीवन सामान्य हो रहा है. करीब दो तिहाई इलाकों में फोन और इंटरनेट सेवा भी बहाल हो गई है. सरकार का दावा है कि सोमवार सुबह तक यहां सभी जगह फोन और इंटरनेट सेवाएं काम करने लगेंगी. इतना ही नहीं स्कूल-कॉलेजों को जल्द से जल्द खोलने की योजना बनाई जा रही है. 50 थाना क्षेत्रों से धारा 144 हटा ली गई है. इसी बीच प्रशासन ने यह भी कहा है कि जो लोग घाटी के हालातों के बारे में अफवाहें फैला रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.