आम आदमी पार्टी के सांसद ने पार्टी के ही वरिष्ठ नेता संजय सिंह पर हमला बोला है और सवाल उठाए हैं, जिससे पार्टी के भीतर एक और फूट की खबरों को बल मिला है। फतेहगढ़ साहिब से 'आप' सांसद हरिंदर सिंह खालसा पंजाब की अनुशासन समिति के प्रमुख दलजीत सिंह को मेल करके वरिष्ठ नेता संजय सिंह और प्रदेश संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर की शिकायत की है।