UPSC टॉपर इरा सिंघल को कई बार झेलनी पड़ी विकलांग होने की 'सज़ा' | Read

  • 2:22
  • प्रकाशित: जुलाई 04, 2015
इस साल सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने वाली ईरा सिंघल के घर जश्न का माहौल है। इरा का साल 2009 में भी सेलेक्शन हुआ था, लेकिन शारीरिक तौर पर कमज़ोर होने के होने के नाते उसे चार साल तक नियुक्ति नहीं मिल पाई थी। हालांकि इसके बावूजद उन्होंने हार नहीं मानी और सामान्य वर्ग में टॉप किया है। [विस्तृत समाचार पढ़ें]

संबंधित वीडियो