देस की बात : UPSC के नतीजे आए, तीसरे प्रयास में टॉप पर पहुंचीं इशिता किशोर

सिविल सेवा (UPSC) परीक्षा के नतीजे आ गए हैं. इस बार इशिता किशोर ने टॉप किया है. इशिता किशोर के पिता एयरफोर्स में अफसर हैं और  पूरा परिवार ग्रेटर नोएडा में रहता है. इशिता का यह तीसरा अटैम्पट था.