कोरोना वायरस (Coronavirus) की इस दूसरी लहर में देश के सामने सबसे बड़ा संकट ऑक्सीजन (Oxygen) का है. ऐसे हालात में मदद के लिए आगे आई है देश में स्टील बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी स्टील अथारिटी ऑफ इंडिया (SAIL). सेल के बोकारो स्टील प्लांट से लखनऊ के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस निकल चुकी है. इसमें करीब 50 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन है. यह ट्रेन सोमवार की सुबह लखनऊ पहुंच जाएगी. इससे पहले भी एक ऑक्सीजन ट्रेन बोकारो से लखनऊ पहुंच चुकी है.