दिल्ली (Delhi) के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) के भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में स्टार्टअप महाकुंभ (Startup Mahakumbh) चल रहा है. यहां देश के अलग अलग इलाकों की सफलता की कहानी देखने को मिल रही है. यहां दो हज़ार स्टार्टअप शामिल हुए हैं. इसमें 10 थीम पवेलियन, एक हजार से अधिक निवेशक, 300 इनक्यूबेटर और एक्सेलेरेटर, तीन हजार सम्मेलन प्रतिनिधि, 20 से अधिक देश के प्रतिनिधिमंडल, सभी भारतीय राज्यों के तीन हजार भावी उद्यमी, 50 से अधिक यूनिकार्न और 50,000 से अधिक व्यावसायिक आगंतुक शामिल हैं. इस महाकुंभ के बारे में बता रही हैं हमारी संवाददाता साक्षी बजाज.