देश में इस समय एग्जाम का माहौल चल रहा है. एक तरफ 10वीं और 12वीं के बच्चे एग्जाम दे रहे हैं. दूसरी तरफ एसएससी के एग्जाम भी चल रहे थे और पिछले करीब एक महीने से पूरे देश में एसएससी के एग्जाम को लेकर एक तरह से क्रांति शुरू हो गई. पेपर लीक हुआ, जिसपर बच्चों ने रिपोर्ट किया, लेकिन उस रिपोर्ट को तवज्जो नहीं दी गई. हालत यह आ गई कि लोगों ने एसएससी हेडक्वार्टर के बाहर 19 दिन बिताए. बच्चों ने इस पर विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन इन पर लाठियां चार्ज की गईं. यह केस अब सीबीआई के पास चला गया है. छात्र इससे भी संतुष्ट नहीं है. देखिए युवा क्रांति का यह खास एपिसोड.