आज देशभर में हो रही SSC CGL परीक्षा में कई केंद्रों पर छात्रों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा. गुरुग्राम के एक परीक्षा सेंटर पर, समय होने के बावजूद छात्रों को अंदर एंट्री नहीं मिली, वजह थी 'सर्वर की समस्या'. घंटों इंतज़ार के बाद जब उम्मीदें टूटीं, तो छात्रों को मजबूर होकर सेंटर के बाहर नारेबाज़ी करनी पड़ी। वहीं जम्मू में तो हालात और भी खराब थे. यहाँ टेक्निकल रीज़न बताकर आज की पूरी परीक्षा ही रद्द कर दी गई. सोचिए, जो छात्र दूर-दूर से, तमाम मुश्किलों का सामना करके यहाँ पहुँचे होंगे, उन पर क्या बीती होगी? जयपुर के एक सेंटर पर भी परीक्षा शुरू नहीं हो पाई, और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा.