श्रीलंका की सड़कों पर छिड़ा संग्राम, राष्‍ट्रपति ने कई मंत्रियों के साथ नेवल बेस में ली शरण

श्रीलंका में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में गृह युद्ध की आग धधक रही है. वहां के हालात बेकाबू हो चुके हैं और सड़कों पर संग्राम मचा है. सूत्रों के मुताबिक, श्रीलंका के राष्‍ट्रपति को अपने परिवार के साथ हेलीकॉप्‍टर की मदद से भागना पड़ा है. बताया जा रहा है कि अपने कई पूर्व मंत्रियों के साथ उन्‍होंने नेवल बेस में शरण ले रखी है. वहीं राजपक्षे समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प भी हुई. 

 

संबंधित वीडियो