PM Modi in Sri Lanka: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीलंका के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से नवाजा गया है. पीएम मोदी ने इस सम्मान के लिए श्रीलंका का धन्यवाद दिया है. साथ ही कहा कि ये सिर्फ उनका नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों को सम्मान है. पीएम मोदी 3 दिन के श्रीलंका दौरे पर हैं. पीएम मोदी के दौरे के पहले दिन भारत और श्रीलंका के बीच रक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर समेत कई समझौते हुए हैं.