युवा कार्यकर्ता नुजली हमीम कहते हैं, "यह विरोध गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफा देने तक जारी रहेगा. अगर वह कल इस्तीफा देते हैं, तो हम घर जा सकते हैं, अगर हमें उन्हें 100 दिन लगेंगे, तो हम 100 दिनों तक यहां रहेंगे." 40 दिनों से शांतिपूर्ण विरोध कर रहे लोग जहां डेरा डाले हुए हैं उसे गोटागोगामा के नाम से भी जाना जाता है. श्रीलंका के इस विरोध स्थल से एनडीटीवी की श्रीजा एमएस की खास रिपोर्ट.