अगर हम कला और कलाकार की बात करें तो कलाकार को यदि तालियां मिल जाएं तो उससे ज्यादा बेशकीमती कुछ नहीं होता. ऐसा ही हो रहा है एक फिल्म मिमी और उसकी लीड एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ. सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की बारिश हो रही है. एनडीटीवी से बातचीत करते हुए कृति सेनन ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि अब इससे भी ऊपर करना पड़ेगा, कैसे करोगी. यह फिल्म मेरे दिल के बहुत नजदीक है. मैं खुश हूं. मैंने इस फिल्म को करीब ढाई साल तक जिया है. कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिनमें आपके दिल का नार्मल से ज्यादा पोर्शन चला जाता है.