प्रभास की फ‍िल्‍म आद‍िपुरुष ने शुरू कर दी कमाई, कितने टिकट बिके? जानें लेटेस्‍ट अपडेट

प्रभास, कृति सेनन की फ‍िल्‍म आदिपुरुष (Adipurush) 16 जून को दुनियाभर में रिलीज हो रही है। फ‍िल्‍म के एडवांस टिकटों की बुकिंग भारत में शुरू हो गई है। अब तक आई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, प्रभास की फ‍िल्‍म देखने के लिए दर्शकों में उत्‍साह है। बड़ी संख्‍या में लोग टिकट बुक करा रहे हैं। हिंदी भाषा में भी फ‍िल्‍म को अच्‍छा रेस्‍पॉन्‍स मिल सकता है, क्‍योंकि पहले दिन के लिए ही बड़ी संख्‍या में टिकटों की बुकिंग कराई गई है।