इस दुर्गा पंडाल में मां के हाथ में हथियार की जगह हैं खिलौने

  • 3:01
  • प्रकाशित: अक्टूबर 06, 2019
बेंगलुरु में दुर्गा पूजा का एक अलग ढंग का पंडाल सजा है. जहां माता दुर्गा के हाथों में हथियारों की जगह काग़ज़ की नाव है और पंडाल में सभी जगहों पर उस तरह के खिलौने दिख रहे जो टीवी और मोबाइल फ़ोन्स के आने से पहले के दौर के जो बच्चों कें पसंदीदा हुआ करते थे. इस पंडाल की थीम का नाम 'स्प्रिट ऑफ चाइल्ड हुड' रखा गया है.

संबंधित वीडियो