दशकों तक लाखों लोगों के आध्यात्मिक गुरु रहे आशूमल उर्फ आसाराम को कोर्ट और कानून ने अब 'शैतान' करार दिया है. ये शायद किसी ने नहीं सोचा हो कि जिस शख्स ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में जाकर कैदियों का उद्धार करने की बात कही थी. उसे अब अपनी पूरी उम्र जेल की चारदीवारियों में गुजारना होगा और उसका नया नाम पता होगा कैदी नंबर 130, जोधपुर सेंट्रल जेल.