ये फिल्म नहीं आसान : फिल्म समीक्षकों से खास मुलाकात

  • 26:31
  • प्रकाशित: अप्रैल 20, 2018
हम अक्सर सुनते हैं कि किसी फिल्म को कम तो किसी फिल्म को ज्यादा स्टार दिए गए या स्टार ठीक से नहीं दिए गए. फिल्मकारों को अक्सर यह शिकायत होती है. लेकिन एक फिल्म समीक्षक के दिमाग में क्या चल रहा होता है जब वह फिल्म देख रहा होता है. ये फिल्म नहीं आसान के इस प्रोग्राम में आज हम इस विषय पर करेंगे फिल्म समीक्षकों से चर्चा..