15 साल की अनुष्का ने सिर्फ गोल्ड ही नहीं जीता बल्कि दिल भी, बता रहे हैं विमल मोहन

  • 4:02
  • प्रकाशित: दिसम्बर 12, 2019
भारत ने काठमांडू में हुए साउथ एशियन गेम्स में कुल 312 पदक जीतकर एक रिकॉर्ड बनाया. करीब आधे दर्जन खेलों में भारत ने 10 से ज्यादा पदक जीते. तलवारबाजी में भारत ने 12 में से 11 गोल्ड मेडल जीते. तलवारबाज़ी में पदक जीतने वाली अनुष्का ने एनडीटीवी से खास बाचतीत की. 15 साल की अनुष्का ने बताया कि बीमार दादी के चेहरे पर खुशी लाने के लिए अनुष्का इन खेलों में हिस्सा लेने गई थीं.