ये फिल्‍म नहीं आसां : अभिनेत्री पूजा बत्रा से खास मुलाकात

फिल्‍मों की अगर बात करें तो फिल्‍मों में लगभग हर स्‍तर पर जद्दोजहद है. फिर चाहे फिल्‍मों में एंट्री पाना हो या फिल्‍मों में नाम कमाना हो, या फिर उस नाम को बरकरार रखना हो. फिल्‍मों में घुसने के बहुत सारे तरीके हैं और लोग अलग अलग जुगाड़ भी भिड़ाते हैं. कुछ लोग सिफारिश लेकर आते हैं तो कुछ लोग एक्टिंग स्‍कूल भी जाते हैं. कुछ लोग सौंदर्य प्रतियोगिता जीत कर आते हैं. ऐसी ही अभिनेत्री हैं पूजा बत्रा. ये फिल्‍म नहीं आसां में मिलिए पूजा बत्रा से.

संबंधित वीडियो