Khadi Chairman Manoj Kumar से खास बातचीत, कहा- 10 सालों में बढ़ा खादी का चलन

  • 4:52
  • प्रकाशित: जुलाई 10, 2024

Khadi Chairman Manoj Kumar से NDTV ने खास बातचीत की इस दौरान उन्होंने खादी और उसके बढ़ते चलन की बात की. मनोज कुमार ने कहा कि पिछले 10 सालों में खादी कपड़ों के उत्पादन में भी अभूतपूर्व वृद्धि देखने को मिली है. वित्त वर्ष 2013-14 में जहां खादी कपड़ों का उत्पादन 811.08 करोड़ रुपये था वहीं 295.28 प्रतिशत के उछाल के साथ यह वित्त वर्ष 2023-24 में 3206 करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच गया, जो कि अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

संबंधित वीडियो