उचाना से Dushyant Chautala के खिलाफ लड़ रहे Devender Attri से खास बातचीत

  • 6:01
  • प्रकाशित: सितम्बर 09, 2024

हरियाणा की सबसे हॉट सीटों में से एक है उचाना(Uchana) जहां से जननायक जनता पार्टी(JJP) के अध्यक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मैदान में हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी(BJP) ने देवेंद्र अत्री को टिकट दिया है, जो पहली बार चुनाव लड़ेंगे. देवेंद्र अत्री ने एनडीटीवी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब तक जो यहां लोग विधायक बने वह चंडीगढ़ से काम करते थे इसलिए उचाना विकास से अछूता रह गया है. उन्होंने कहा कि यहां किसी का दबदबा नहीं है, जनता जिसको चाहती है उसी का दबदबा होता है और इस बार जनता उनके साथ है. देवेंद्र अत्री से बातचीत की हमारे संवाददाता पल्लव मिश्रा ने

संबंधित वीडियो