यूपी में जारी राज्यसभा सीटों की वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी के नेता सुनील साजन ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि राजा भैया ने साफ कहा है कि वह वोट हमें देंगे. उन्होंने कहा कि गणित सिर्फ बीजेपी को नहीं, हमें भी आती है. हमने भी गणित लगाया है, और हम पास भी होंगे. आगे देखिये और क्या कहा है उन्होंने....