मध्य प्रदेश देश में सोयाबीन का सबसे बड़ा उत्पादक है. लेकिन इस साल सोयाबीन बीजों का संकट गहरा गया है. खरीफ सीजन सिर पर है बुवाई शुरू होने वाली है. लेकिन किसान बीज ढूंढ रहा है. जहां मिल रहा है वहां 8 से 12 हजार रुपये प्रति क्विंटल. इस कालाबाजारी को रोकने के बजाए कृषि मंत्री कह रहे हैं सोयाबीन घाटे का सौदा है. किसान खरीफ में दूसरी फसल लगा लें. ये तस्वीरें जून के पहले हफ्ते की हैं. शाजापुर में शासकीय बीज केंद्र पर किसानों की भारी भीड़ उमड़ी और सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ती दिखीं. 11 बजे केन्द्र खुलता है लेकिन 6 बजे से ही किसान लाइन में लग गये. एक पर्ची पर 60 किलो सोयाबीन बीज मिला. किसानों की मांग इससे कहीं ज्यादा थी. नाराज किसानों को संभालने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया.