South Korea Plane Crash Video: 024 जाते-जाते खौफनाक यादें देकर जा रहा है. दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर रविवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा हो गया. क्रू मेंबर समेत 181 यात्रियों को लेकर बैंकॉक से लौट रहा प्लेन लैंड करते वक्त रनवे पर आग के गोले में बदल गया. इस दुर्घटना में दो यात्रियों को छोड़कर सभी अन्य यात्रियों यानी 179 लोगों के मारे जाने की खबर है. न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक दो यात्रियों को रेस्क्यू किया गया है. इस हादसे के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि प्लेन लैंड करने के बाद रनवे पर बढ़ता ही चला जाता है और फिर आगे जाकर दीवार से टकरा जाता है. इसके बाद प्लेन आग के गोले में बदल जाता है. पिछले पांच दिन में यह दूसरा विमान हादसा है. 25 दिसंबर को कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का प्लेन क्रैश हो गया था.