दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर रविवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा हो गया. क्रू मेंबर समेत 181 यात्रियों को लेकर बैंकॉक से लौट रहा प्लेन लैंड करते वक्त रनवे से फिसल गया. विमान देखते ही देखते आग के गोले में बदल हो गया और चालक दल सहित विमान में सवार 179 लोगों की इस घटना में मौत हो गई. इससे पहले इसी सप्ताह बुधवार को कजाकिस्तान से रूस जा रहा एक यात्री विमान अक्ताऊ शहर में हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में 38 यात्रियों की मौत हो गई थी. यह दुर्घटना अज़ेरबाइजान एयरलाइंस के एक यात्री विमान की थी. तो अब सवाल ये उठता है की 5 दिन के अंदर-अंदर इन दो प्लेन क्रैश के पीछे की वजह क्या है?